एक कढाई मे तेल गरम करें, कढी पत्ता, कटा हुआ प्याज डालें और तेज आंच पे चलाएं। उसमें पकी हुई तुअर दाल डालें और पकाएं। अब ईमली का पानी डाले। और वाघमारे सांबर मसाला डालकर थोडी देर उबलने दे। गरमा गरम सांबर परोसने के लिये तैयार।